शादी का झांसा देकर नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी की जमानत खारिज


 
 बड़वानी-न्यायालय द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश, सेधवा   कृष्णा परस्ते  द्वारा  दुष्कर्म करने के आरोपी विश्वास पिता तनुराम थाना सेंधवा ग्रामीण जिला बड़वानी, को धारा 363, 366, 376, (आई)एन, भादवि 5/6 पाक्सो एक्ट के तहत जमानत खारिज कर भेजा जेल। अभियोजन की ओर से पैरवी  इंदिरा चौहान विशेष लोक अभियोजन अधिकारी सेंधवा द्वारा की गयी। 
  अभियोजन मीडिया प्रभारी  कीर्ति चौहान ने बताया कि घटना दिनांक 19.12.2020 को अभियोक्त्री के पिता गाडी पर ड्रायवरी करने चला गया था, और सुबह 04 बजे वापस आया तो उसकी पत्नि ने बताया कि उनकी लडकी घर पर नही है, रात 12 बजे तक तो थी लेकिन बाद मे कही नही मिली वह बिना बताये घर से चली गई है फिर उसकी आसपास तलाश की लेकिन कही नही मिली उनको शंका है कि गांव का विश्वास उनकी लडकी को बहला फुसलाकर कही ले गया है जिसकी रिर्पाेट थाना सेधवा ग्रामीण पर की गई। पुलिस द्वारा अनुसंधान के दौरान आरोपी विश्वास को गिरफतार किया गया तथा अभियोक्त्री से पूछताछ करने पर उसने बताया कि आरोपी उसे बहलाफुसलाकर शादी का झासा देकर जबरदस्ती बस मे बैठाकर भगाकर डही ले गया और वही किराये के कमरे मे मेरे साथ मेरी इच्छा के विरूद्ध कई बार दुष्कर्म किया ।  
 
   आरोपी ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से माननीय न्यायालय के समक्ष जमानत आवेदन पेश किया जिस पर इंदिरा चौहान सहायक जिला अभियोजन अधिकारी सेंधवा द्वारा आपत्ति की गई। माननीय न्यायालय ने अभियोजन की दलील पर आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त कर आरोपी को जेल भेजा गया।
           
         
                                           

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.