पारसनाथ-प्रखंड में भले ही कोरोना वायरस संक्रमण और उसके बचाव को लेकर बाजारों में नागरिक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन व मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हो। लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रखंड के स्टेशन में दूसरे राज्यों से ट्रेनों से यात्रा कर आ रहे यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण व थर्मल स्क्रीनिंग एक बार फिर शुरू कर दिया है। पारसनाथ स्टेशन में यह व्यवस्था शनिवार की सुबह से शुरू कर दी गयी है। इसके लिए डुमरी रेफरल अस्पताल के दो-दो स्वास्थ्य कर्मियों की तीन टीम बना कर पारसनाथ स्टेशन में प्रतिनियुक्त कर दिया गया। एक टीम सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक, दूसरी टीम दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक और तीसरी टीम रात दस बजे से सुबह 6 बजे तक बारी-बारी से पारसनाथ स्टेशन पर ट्रैनों से आने वाले यात्रियों का थर्मल स्क्रीनिंग और जांच के लिए स्वाब का सैंपल लेगें। इस व्यवस्था के पहले दिन शनिवार को पारसनाथ स्टेशन में विभिन्न ट्रेनों से उतरने वाले दो सौ से अधिक यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गयी। साथ ही 47 यात्रियों का आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया। शनिवार को वैक्सीनेशन केन्द्रों में सरकार द्वारा निर्देशित उम्र के 742 लोगों को पहला डाेज दिया गया।
संकलन अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी