जीतू राठखेड़ा ने पौधारोपण कर मनाया मुख्यमंत्री शिवराज का जन्मदिन


पोहरी। मप्र में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जन्मदिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण कर और वृद्धाश्रमों में पहुंचकर एवं गरीब बस्तियों में मिठाई और फल बांट कर मनाया। इसी कड़ी में शिवपुरी जिले के पोहरी, कोलारस, बदरवास, सतनवाड़ा, सुभाषपुरा सहित जिलेभर में कार्यकर्ताओं ने सुबह से ही विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर पूरे जोश के साथ पौधारोपण व आमजन में फलों और मिठाईयों का वितरण कर मनाया। इसी के साथ राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा के पुत्र युवा भाजपा नेता जीतू राठखेड़ा ने भी अपनी टीम के साथ विभिन्न जगहों पर पौधारोपण कर एवं बुजुर्गों की सेवा कर व गरीब और असहाय लोगों के बीच पहुंचकर मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया। जन्मदिन के मौके पर उनके द्वारा कहा गया  उनके द्वारा सभी वर्गों को लेकर सैंकड़ों जनहितैषी योजनाएं प्रदेशभर में चलाई जा रही हैं और इन योजनाओं का लाभ समाज के सभी वर्गों को भरपूर मिल रहा है। इस दौरान जीतू राठखेड़ा एवं उनके साथियों के द्वारा भटनावर स्थित गैस एजेंसी प्रांगण में पौधारोपण कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जीवन की ईश्वर से दीर्घायु की कामना की। इस मौके पर जीतू ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार आज हमें प्रदेश सहित देश में हरियाली की सभी को आवश्यकता है इसी संदेश के साथ आज हमारे द्वारा मुख्यमंत्री जी के जन्मदिन के मौके पर पौधारोपण करने का निर्णय लिया। पौधरोपण करते हुए उपस्थित जनों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करते जीतू ने कहा कि वृक्ष प्रकृति के पोषक तथा लंबी आयु एवं आरोग्य जीवन में सहयोगी हैं। 
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.