दमोह-दमोह-कुंडलपुर रेल लिंक परियोजना की मांग जोर पकड़ती जा रही है। कई दौर के ज्ञापन सौंपने के बाद अब हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की गई है। बुधवार रेल सुधार संघर्ष समिति द्वारा शहर के टोपी लाइन, बजाजी लाइन में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
रेल संघर्ष समिति के प्रांजल चौहान ने बताया कि दमोह-कुंडलपुर रेल लाइन की स्वीकृति रेलवे द्वारा 13 वर्ष पहे दी गई थी, लेकिन तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा इस परियोजना के लिए वित्तीय स्वीकृति देने से साफ इंकार कर दिया था। वर्तमान में भी प्रदेश में शिवराज सरकार है। लेकिन इस महत्वपूर्ण परियोजना को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जबकि कुंडलपुर स्थित श्री बड़े बाबा का मंदिर में पूरे भारत वर्ष के लोगों का आना-जाना लगा रहता है। इस मंदिर से हजारों लोगों की आस्था जुड़ी है। यदि प्रदेश सरकार इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर देते हैं तो देश भर के हजारों लोगों के लिए यहां पहुंचना काफी आसान हो जाएगा। इस दौरान श्रेयांस जैन, अनिल जैन,सचिन जैन, शरद जैन, देवांग जैन, जिंदेन्द्र गांगरा,सिद्धार्थ बजाज,गौरव सिंघई, अतुल जैन, अंकुश जैन,अरिहंत जैन, वैभव सिंघई, शरद बजाज,कमलेश सोनी,पप्पू जैन, किशन कोरी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
संकलन अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी
