रामगंजमडी नगर के प्रशान्त जैन(बागडिया )ने किया नगर का गौरव ऊँचा

 रामगंजमडी-नगर के युवा श्री प्रशांत  बागड़िया (शास्त्री - श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर) सुपुत्र श्री संजय बागड़िया, सारोला वाले, रामगंज मंडी ने राजस्थान विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर (संस्कृत) में प्रथम स्थान प्राप्त कर परिवार का, नगर का, समाज का नाम रोशन किया  श्री प्रशान्त जैन(बागडिया धर्म पारायण व्यक्तित्व है और धर्म की महती प्रभावना कर रहे है और जगह जगह जाकर प्रवचन पूजन विधान एवम बच्चो को नैतिक शिक्षा के साथ धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दे रहे है।
     अभिषेक जैन लुहाडिया रामगंजमडी की रिपार्ट

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.