*आजाद अध्यापक संघ की प्रांताध्यक्ष शिल्पी शिवान जी के आवाहन पर ,क्रमोन्नति के संदर्भ में हाल ही में जारी हुए आदेश को निरस्त करवाने के लिए शिक्षको ने ग्वालियर में खजुराहो सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तौमर को ज्ञापन दिया*
*क्रमोन्नति/पदोन्नति, सातवें वेतनमान का एरियर, पेंशन सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर आजाद अध्यापक संघ ने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तौमर को सौंपा ज्ञापन*
*ग्वालियर - आजाद अध्यापक संघ की प्रदेश अध्यक्ष शिल्पी शिवान ,कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शिवराज वर्मा एसके शिवहरे के आवाहन पर आज प्रदेश भर में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया ,इसी कड़ी में प्रदेश सचिव विकास पाण्डेय, संभागीय अध्यक्ष अशोक शर्मा , संभागीय संयोजक अभय सिंह जादौन और जिला अध्यक्ष विवेक चौरसिया ने एक दिन पूर्व ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तौमर को ज्ञापन सौंपने का समय निर्धारित किया । पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को ज्ञापन सौंपने उनके घर पर आजाद अध्यापक संघ के पदाधिकारी पहुंचे किंतु तब तक मंत्री जी सर्किट हाउस निकल चुके थे । शिक्षको ने रैली की शक्ल में उनका पीछा करते सर्किट हाउस पहुंचे ,जहां बड़ी संख्या में शिक्षकों ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह और प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा को घेर लिया और गाड़ी में बैठने से पहले उन्हें अपनी समस्या समझाने में सफल हुए और उन्हें ज्ञापन दिया गया जिस पर प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा जी ने ज्ञापन को गंभीरता से लिया और क्रमोन्नति से संबंधित आदेश पर कार्यवाही कराने और निरस्त कराने का भरोसा दिलाया ।*
*ज्ञापन देने वालों में आजाद अध्यापक संघ के संभागीय* *अध्यक्ष अशोक शर्मा , जिला अध्यक्ष विवेक चौरसिया , धर्मेन्द्र राजपूत, हरिओम शर्मा, देवेंद्र सिंह तोमर , संभागीय संयोजक अभय सिंह जादौन ,धरमवीर गुर्जर , प्रदेश सचिव विकास पांडे, राज किशोर शर्मा ,बंटी शुक्ला ,अरविंद शर्मा, धर्मेंद्र मौर्य, राजवीर मौर्य, मानवेन्द्र कौरव, ब्रिजेश चक, जितेंद्र चौहान आदि उपस्थित रहे ।*
