संभाग स्तरीय टूर्नामेंट को अमन पब्लिक इलेवन ने जीता, जनपद उपाध्यक्ष अरविंद ने भेंट की ट्रॉफी

पोहरी। पोहरी में चल रहे संभाग स्तरीय टूर्नामेंट का फायनल मुकाबला आज अमन पब्लिक इलेवन और चकराना इलेवन के बीच खेला गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पोहरी जनपद उपाध्यक्ष अरविंद धाकड़ चकराना मौजूद रहे। फायनल मुकाबले से पूर्व मुख्य अतिथि अरविंद धाकड़ चकराना द्वारा दोनों ही टीमों के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त करते हुए उनका हौंसला अफजाई किया। कार्यक्रम के अंत में टूर्नामेंट की विजेता रही अमन पब्लिक इलेवन को विजेता ट्रॉफी भेंट करते हुए शानदार प्रदर्शन के लिए सभी खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
जानकारी के अनुसार टूर्नामेंट का फायनल मुकाबला अमन पब्लिक इलेवन पोहरी चकराना इलेवन के बीच खेला गया, जिसमें अमन पब्लिक इलेवल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, निर्णय को सही साबित करते हुए जोनी ने 12 छक्कों और 5 चौके की मदद से 107 रन नाबाद रहते हुये ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। अमन पब्लिक इलेवल ने निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 154 रनों का पहाड़ सा स्कोर चकराना इलेवल के सामने रख दिया। चकराना इलेवन 154 रन के जवाब में पूरी टीम निर्धारित 10 ओवर में महज 71 रन ही बना सकी। इस मैच को अमन पब्लिक इलेवल ने 83 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया। इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जोनी रहे। बही टूर्नामेंट का बेस्ट बॉलर एवं बेस्ट बल्लेबाज का खि़ताब अनुराग शुक्ला को मिला, प्रथम पुरस्कार 51 हजार रुपये एवं ट्राफी अमन पब्लिक इलेवन को मिला, वहीं उपविजेता का पुरस्कार 25 हाजर रुपये एवं ट्रॉफी चकराना इलेवन को मिला।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.