जहाजपुर - विश्व की अनुपम कृति स्वस्तिधाम जहाजपुर जहां है दिव्य अलोकिक 1008 मुनिसुव्रतनाथ भगवान और विराजित है सबका मंगल करने वाली गणिनी आर्यिका 105 स्वस्तिभूषण माताजी जहाँ 13 मार्च 2021 की अभूतपूर्व अलोकिक होने जा रही है। जहां शनि अमावस्या की पुनीत बेला में मुनिसुव्रतनाथ भगवान का अभिषेक साथ ही मध्यांन बेला में गणिनी आर्यिका 105 स्वस्तिभूषण माताजी के सानिघ्य मे अभूतपूर्व आयोजन युवा सम्मेलन होने जा रहा है। इस आयोजन की विशेषता है समस्त भारत वर्ष के जैन युवा एक साथ सम्मलित होंगे। यह आयोजन द्वितीय वर्ष यहाँ होने जा रहा है। प्रथम वर्ष भी यह आयोजन अभूतपूर्व और अनेक कीर्तिमानों को छू गया था। इस आयोजन में युवाओं को संबोधित करेंगे मोटिवेशन स्पीकर श्री उज्ज्वल पाटनी सचमुच एक अभूतपूर्व आयोजन है मशहूर गायक रविन्द्र जैन ने कहा है
केसरिया हाथ ले
युवा शक्ति साथ ले
वीरजी की सेना चली
जय जय मुनिसुवर्तनाथ
अभिषेक जैन लुहाडिया रामगंजमडी की रिपॉर्ट
