शिवपुरी रेलवे का ओवर ब्रिज मंजूर
पोहरी : मध्यप्रदेश सरकार के बजट में किसान,मजदूर और शिक्षा के अलावा आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश पर जोर दिया गया है, हाल ही में मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा पेश किए गए वित्त बजट में पोहरी विधानसभा क्षेत्र को बहुत सौगातें मिली हैं । पोहरी विधायक और राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा के मंत्री बनने के बाद से लगातार पोहरी के विकास के लिए एक के बाद एक योजनाएं मध्यप्रदेश सरकार द्वारा स्वीकृत की जा रही हैं और इसके लिए लगातार राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ लगातार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एव राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर जनता की आवाज उठा रहे है राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ की मांग पर मुख्यमंत्री एव सांसद सिंधिया ने पोहरी के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं ।
वर्तमान वित्तीय बजट में पोहरी में सड़कों का जाल बिछाने के लिए बजट तो मिला ही है इसमें सबसे बड़ी सौगात शिवपुरी- श्योपुर मार्ग पर शिवपुरी रेलवे स्टेशन के पास रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज के लिए बजट के रूप में मिला है । आपको बता दें कि शिवपुरी से पोहरी आने के लिए आम नागरिकों को घंटों रेलवे क्रॉसिंग पर इंतजार करना पड़ता था, यह मांग लंबे समय से की जा रही थी जिसको लेकर राज्यमंत्री ने लगतार सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया एव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मुलाकात की और अब मुख्यमंत्री ने प्रमुखता से इस समस्या के निराकरण के लिए बजट भी दिया है । सड़कों के लिए पोहरी विधानसभा क्षेत्र के लिए एक लंबी फेरिहस्त है लेकिन इसमें सबसे प्रमुख सड़क श्योपुर तरफ से विजयपुर के लिए शामिल है, इसके अलावा पोहरी विधानसभा को मिली सड़कों की बड़ी सौगातें बेहरदा से कदबई, अमरखौआ से जमुनिया , झलवासा पानी टंकी से झिरी बिलबरा रोड, सेवाखेड़ी से नगरा ,गुगरीपुरा से भौराना, थरेखेड़ा से छारारी नयागांव रोड तक, नदौरा से ककरई, पटेल पुरा से मड़े के नाले तक, मारौरा खालसा से,लक्ष्मीपुरा खैरोना से भदरौनी, रैय्यन से बैराड, रसेरा से अमरोदी, बगवासाकलां से मुबारिकपुर और साथ मे सेवाखेड़ी से बीलवराकलां , खैरोना विद्यालय से शंकर मंदिर , पोहरी, गडरिया मोहल्ला से उमरई, सिकंदपुरा से लोखरी ,आंकुर्सी स्कूल से झिरी रोड ,महादेव घाटी से शुक्रवारा ,पिपरौदा से धौरिया तक की सड़कें भी शामिल हैं । पोहरी क्षेत्र से सुरेश धाकड़ के राज्यमंत्री बनने से पोहरी विधानसभा क्षेत्र में विकास की एक नई इबारत लिखी जा रही है, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की विशेष अनुशंसा पर प्रदेश के विकास पुरुष मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पोहरी के विकास के लिए सरकार के खजाने के द्वार खोल दिए हैं,वे राज्यमंत्री की हर मांग को पूरा करने का प्रयास कर रहे है । जिसे पोहरी विधानसभा का विकास तेज गति से हो सके।
क्षेत्र को मिली इस सौगात का क्षेत्र की जनता की ओर से राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा ने सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया एव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार माना है
