पोहरी- पोहरी विधानसभा में कुछ समय पूर्व स्मेक के नशे या अन्य नशे के चलते हत्या के मामले सामने आए ।
पोहरी विधानसभा के बैराड़ में तो नशे के कारोवार बहुत कम हो गया है लेकिन पोहरी में नशे के कारोवार में अपनी जला में युवा पीढ़ी को जकड़ लिया है यहां नाश शराब,गांजा का नही है बल्कि स्कैम का है क्षेत्र में स्मेक ने अपनी जड़ मजबूत की है
सूत्र की माने तो पोहरी में करहल से फरार स्मेक का कारोबारी पोहरी में स्मेक के कारोबार को बढ़ रहा है इस कारोवार में जिम्मेदार उनका साथ दे रहे है जबकि यहाँ नशे का कारोबार अब ग्रामीण क्षेत्र की युवा पीढ़ी को भी लगा गया है जबकि पोहरी पुलिस प्रशासन का ध्यान इस कारोवार को कम करने पर बिल्कुल नही है क्योंकि अभी तक क्षेत्र में आ रहे मामले में कमी की अपेक्षा बढे ही है
