शनि अमावस्या पर मुनिसुव्रतनाथ भगवान के अभिषेक के साथ अभूतपूर्व रहा युवा सम्मेलन

 स्वस्तिभूषण सम्मान की हुई घोषणा 
 जहाजपुर -आज स्वस्तिधाम जहाजपुर की धरा युवाओं के उत्साह से भरपुर रही शनि अमावस्या की पुनीत बेला पर बाबा मुनिसुव्रत नाथ भगवान का भव्य अभिषेक शान्तिधारा  गुरु मा गणिनी आर्यिका स्वस्तिभूषण माताजी एवं गणिनी आर्यिका विशिष्टमती माताजी सानिध्य मे की नवीन वेदी मे भगवान विराजमान होने के उपरान्त यह पहली शनि अमावस्या रही जिसमे काफी उत्साह रहा इसी बेला में संगीतकार सत्येंद्र जैन ने स्वर लहरियो से समाबांध  दिया 
 कार्यक्रम द्वितीय चरण में युवा सम्मेलन आहूत हुआ जिसमे भारत वर्ष के हजारों युवाओ ने भाग लिया इस कार्यक्रम का आगाज ध्वजारोहण से गुरु मा के सानिध्य में हुआ इसी बेला में स्वागत गान प्रियंका दीदी द्वारा प्रस्तुत किया गया इस आयोजन में मुख्य अतिथि श्री चन्द्रराज सिंघवी रहे जिनका स्वस्तिधाम समिति द्वारा बहुमान किया गया वही इसी आयोजन मे महिला समिति द्वारा महिला शक्ति की प्रस्तुति रही जो सभी को मन्त्रमुग्ध कर गई साथ ही बालिका मंडल जहाजपुर का मंगलचारण अलौकिक रहा।
   स्वस्तिभूषण अवार्ड से सम्मानित dr अनुपम जैन 
  इसी बेला में स्वस्तिधाम समिति की और से स्वस्तिभूषण अवॉर्ड से dr अनुपम जैन को प्रदान किया गया उन्हे यह बहुमान गुरु मा के सानिध्य मे श्री विनोद जैन टोरडी,ज्ञानेंद्र जैन, आदि के द्वारा प्रदान किया गया श्री अनुपम जैन ने स्वस्तिधाम बन रहे सरस्वती भवन के लिए 300 वर्ष पुरानी पाण्डुलिपी भेट की। वही इस अनुपम बेला में मुनिसुव्रत भगवान की यशोगाथा पुस्तक का विमोचन भी किया गया 
बेटी बचाओ की प्रस्तुति झकझोर गयी 
 इस अवसर पर शुभकामना परिवार केकड़ी की बालिकाओ द्वारा बेटी बचाओ की प्रस्तुति सभी को भावुक कर गयी हर कोई इस प्रस्तुति को देख सभी भावुक कर गया 
  युवाओं को सकारात्मक ऊर्जा से भर दिया उज्ज्वल पाटनी ने 
  इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप मे रहे श्री उज्ज्वल पाटनी ने युवाओं को अपने उदबोधन से सकारात्मक से ऊर्जा भर दिया 
  अभिषेक जैन लुहाडिया रामगंजमडी की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.