भोपाल-मध्य प्रदेश में एक दिन में 5 हजार करोना संक्रमित मिलने के बाद इंदौर, जबलपुर, उज्जैन सहित 12 शहरों में लॉकडाउन बढ़ाया गया है। यह निर्णय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ हुई बैठक के बाद लिया गया। अपर मुख्य सचिव गृह डा. राजेश राजौरा ने बताया कि कोरोना महामारी की रोकथाम के क्रम में बड़वानी, राजगढ़, विदिशा ज़िलों में (शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में ) 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक लाॅकडाउन निरंतर रहेगा। इसी तरह बालाघाट, नरसिंघपुर, सिवनी ज़िलों (शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों) और जबलपुर शहर में 12 अप्रैल की रात से 22 अप्रैल की सुबह तक तथा । इंदौर शहर, राऊ नगर, महू नगर, शाजापुर शहर और उज्जैन शहर (एवं उज्जैन ज़िले के सभी नगरों) में 19 अप्रैल सुबह 6 बजे बजे लाॅकडाउन निरंतर रहेगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्रीजी की ज़िला आपदा प्रबंध समितियों के साथ हुई बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है। इसको लेकर देर शाम तक आदेश जारी किया जाएगा। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि एक दिन में 5 हजार केस आना चिंताजनक है।
बैठक में यह सुझाव आए
सरकारी दफ्तरों में कर्मचारियों की संख्या 50% की जाए
जीवन रक्षक इंजेक्शन MRP रेट पर उपलब्ध कराए सरकार
कोरोना का फ्री इलाज सरकार कराया जाए
