एसपी साहब ध्यान रखें, इंदाैर जैसी मारपीट की घटना यहां नहीं हाेना चाहिए






भोपाल। प्रदेश सरकार के साथ ही स्थानीय प्रशासन भी अलर्ट माेड पर है। शासन ने ग्वालियर में काेराेना संक्रमण नियंत्रण की व्यवस्थाआें की मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ताेमर काे साैंपी है। ऊर्जा मंत्री ने आज वर्चुअल बैठक के दाैरान पुलिस अधीक्षक अमित सांघी काे निर्देश दिए कि मास्क की चेकिंग बहुत जरूरी है, लेकिन ध्यान रखें कि इंदाैर जैसी मारपीट की घटना ग्वालियर में नहीं हाेना चाहिए।


ऊर्जा मंत्री ताेमर ने आज कलेक्टर काैशलेंद्र विक्रम सिंह आैर एसपी अमित सांघी से वर्चुअल माध्यम से चर्चा की। इस दाैरान मंत्री ने कहा कि जैसे आपके मन में इच्छा है कि समर्थन हासिल कराे, इसी प्रकार मेरी आशा है कि व्यवस्थाआें के मामले में ग्वालियर नंबर वन रहना चाहिए। इसके लिए जरूरत पड़ेगी मैं आपके साथ मार्केट, धन संग्रह के लिए भी चला जाऊंगा, जाे भी सहयाेग की आवश्यकता पड़ेगी पूरा करूंगा। साथ ही मास्क के लिए हमारी चेकिंग पूरी हाेना चाहिए। लाेगाें से निवेदन करना है, इंदाैर जैसी घटना नहीं घटना चाहिए। मास्क नहीं लगाया ताे किसी की ठुकाई कर दें, यह भी नहीं हाेना चाहिए। एसपी ने आश्वासन दिया कि इस प्रकार की घटना यहां नहीं हाेगी, मैं खुद दाे घंटे फील्ड में निकल रहा हूं।

इंजेक्शन, अॉक्सीजन आैर बेड की समस्या हैः कलेक्टर काैशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि इंजेक्शन, अॉक्सीजन आैर बेड काे लेकर कुछ इश्यू हैं। बेड की कमी आएगी, लाेगाें काे मानसिकता बदलना हाेगी। हर अस्पताल में जाना हाेगा, एक में नहीं हाे पाएगा। केवल सुपर स्पेशियलिटी ही नहीं जिला अस्पताल मुरार भी जाना हाेगा। मंत्री ने निर्देश दिए कि अस्पताल में बेड काे लेकर डेली अपडेट उनकाे दिया जाए।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.