भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा। शुक्रवार को एक बार फिर प्रदेश में रेकॉर्ड 4882 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमित लोगों का कुल 3 लाख 27 हजार 220 हो गई। अप्रैल के पहले सप्ताह में ही राज्य में 23 हजार नए मामले मिले हैं और इस पर लगाम नहीं लगी तो महीने के अंत तक यह आंकड़ा 90 हजार के पार हो सकता है।
शुक्रवार को सबसे ज्यादा 887 नए मामले इंदौर में मिले। यहां एक्टिव केस की संख्या अब 6921 हो गई है। राजधानी भोपाल में भी वायरस का संक्रमण बेकाबू हो रहा है। शुक्रवार को यहां 686 नए मामले सामने आने के बाद एक्टिव केस की संख्या 5011 हो गई है।
अब केवल पांच ही ऐसे जिले हैं जहां एक्टिव केस की संख्या 100 से कम है। इनमें मुरैना, भिंड, छतरपुर, श्योपुर और सीधी शामिल हैं। प्रदेश के दूसरे हिस्सों में सरकार के लिए बड़ी चिंता का कारण संक्रमण की ऊंची दर है जो 13 फीसदी हो गई है।
