पोहरी- मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामले को देख कर कुछ जिलों में बढ़कर 19 एव 22 अप्रैल तक लॉक डाउन कर दिया है शिवपुरी जिले में प्रतिदिन मामले बढ़ रहे है आज पहली रिपोर्ट में 15 कोरोना पॉजीटिव आए है जबकि पोहरी में भी दो कोरोना पॉजीटिव आये है दोनो कोरोना पॉजीटिव कृष्णगंज निवासी है
