शिवपुरी। जिले की पोहरी तहसील से खबर आ रही है कि पोहरी जेल से एक कैदी फरार हो गया है जो 376 की सजा का कैदी है यह बैराड़ थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। यह कैदी जेल की पीछे की दीवार फलांग कर भाग गया है।
आपको बता दे दी पोहरी जेल में अभी लगभग 67 कैदी जेल में बंद है। जेल के कर्मचारी एवं पोहरी जेलर के क्वाटर जेल से लगा हुआ ही है। अब यह सबाल खड़ा होता है कि पोहरी जेल में इतनी सिक्योरिटी होते हुए भी यह कैदी कैसे भाग गया। यह पोहरी जेल से भागा हुआ पहला मामला सामने आया है यह पोहरी जेलर की बहुत बड़ी लापरवाही सामने आई है।
