ग्वालियर। जिले में सोमवार तक लगातार सातवें दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या शतक पार कर 160 पर पहुंच गई। नए मरीजों की यह संख्या, अब तक सामने आए मरीजों की सर्वाधिक संख्या होने के साथ ही एक रिकॉर्ड भी है। इससे पहले 25 सितंबर 2020 में 159 नए संक्रमित पाए गए थे। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 19839 पर पहुंच गई है। सोमवार को सिटी सेंटर में रहने वाली इंदिरा कौर (89) की संक्रमण से मौत होने के कारण जिले में कोरोना से अब तक हुई मौतों की संख्या 319 पर पहुंच गई है। ग्वालियर की रहने वाली 70 वर्षीय सुबरा बेगम को 25 मार्च को कोरोना होने के चलते सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था,उनकी दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी। इसी तरह 87 वर्षीय सुरेश चंद्र को 21 मार्च को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था,उनकी दो दिन पहले ही दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। सोमवार को इन दोनों की भी मौत हुई है। साढ़े छह माह से अधिक समय बाद एक ही दिन में इतनी बड़ी संख्या में नए मरीज मिलने से प्रशासन भी सक्रिय हो गया है।
अंचल में कोरोना संक्रमित
