नाबालिग की हो रही थी शादी, सूचना मिलने पर महिला बालविकास अधिकारी ने रुकबाई शादी
0HITESH JAINTuesday, April 06, 2021
करैरा। शिवपुरी जिले की करैरा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 11 पुलिस थाने के पीछे आदिवासी बस्ती में आज दिनांक 5 अप्रैल 2021 के सोमवार को नाबालिग बालिका सोनिया पुत्री ऋषि संगीता आदिवासी का विवाह हो रहा था।इसकी जानकारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता साधना पाठक को जैसे ही मिली उसने बिना विलंब के सक्रियता से अपनी पर्यवेक्षक एवं परियोजना अधिकारी प्रियंका बुनकर को दी। परियोजना अधिकारी ने तत्काल विभाग की पर्यवेक्षकों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को साथ लेकर नगर निरीक्षक को सूचना दी और पूरी टीम आदिवासी बस्ती में जा पहुंची। नगर निरीक्षक अमित सिंह भदोरिया, एएसआई चौखुटिया, प्रधान आरक्षक प्रभा लोधी और महिला बाल विकास विभाग की कर्मचारी अधिकारियों द्वारा आदिवासी परिवार के तमाम लोगों को बहुत अच्छी प्रकार से समझाया गया । तब जाकर नाबालिक बालिका के माता पिता ने शपथ पत्र दीया कि मैं अपनी पुत्री को 18 वर्ष की उम्र पूरी होने के बाद ही इसकी ससुराल भेजूंगा। x