बैराड़। पटवारी संघ तहसील बैराड़ के अध्यक्ष कप्तान सिंह यादव ने पटवारी संघ बैराड़ की कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। इसमें पटवारी संघ के विभिन्न पदों की घोषणा के बाद तहसील बैराड़ के पटवारी आनंद शर्मा को पटवारी संघठन मंत्री ,पटवारी रवि गौतम को संभागीय सचिव,मीडिया प्रभारी विवेक त्यागी को मनोनीत किया है। इनके मनोनयन पर तहसीलदार विजय कुमार शर्मा ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारीयो को बधाई दी साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
