पोहरी- प्रधानमंत्री का सपना हर गरीब का मुक्त इलाज योजना के अंतर्गत गरीब परिवार के लिए आयुष्मान योजना लेकर आए।जिसके अंतर्गत हर गरीब का 5 लाख तक का इलाज मुक्त होगा। लेकिन इस योजना में कर्मचारी ही लापरवाही कर रहे है और गरीब परिवार को योजना से बंचित करते दिखाई दे रहे है। पोहरी विकासखंड अंतर्गत आने वाले 18 ग्राम पंचायत में आयुष्मान कार्ड के कार्य मे बड़ी लापरवाही बरतने पर 18 रोजगार सहायकों को पोहरी ने एसडीएम जेपी गुप्ता ने नोटिश जारी कर जबाब मांग है एव कार्य मे यदि तीन दिवस के अंतर्गत प्रगति नही हुई तो अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इन ग्राम पंचायतों के रोजगार सहायकों को नोटिस जारी किया गया है
कैमई, मड़खेड़ा,कनाखेड़ी,बिलौआ,भीलोड़ी, बीलबरा कला,,बछोरा,गुरिच्छा,अर्गरा,अंकुर्शी,दौरानी,एचवाया,टोड़ा सहित 18 रोजगार सहायक को नोटिश जारी किए है