अध्यापकों ने मास्क वितरण कर कोरोना महामारी के विरूद्ध चलाया जागरूकता अभियान



कोलारस:- अध्यापकों एवं शिक्षकों द्वारा म.प्र. शासकीय अध्यापक संगठन के बैनर तले जगतपुर तिराहे पर मास्क वितरण कर कोरोना महामारी के विरूद्ध जन जागरण अभियान चलाया गया। अध्यापकों द्वारा मास्क वितरण के दौरान “दो गज की दूरी मास्क है जरूरी” के नारे के साथ लोगो से बार बार हाथों को सेनेटाईज करने एवं उचित दूरी बनाये रखने का अनुरोध भी जनता से किया गया। 

म.प्र. शासकीय अध्यापक संगठन के जिलाध्यक्ष पवन अवस्थी एंव कोलारस ब्लाॅक अध्यक्ष दीपक भगौरिया ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि गत दिवस अध्यापकों एवं शिक्षकों द्वारा कोरोना महामारी के विरूद्ध जन जागरण अभियान कोलारस विकास खण्ड शिक्षाधिकारी मुकेश मेहता एवं बीआरसीसी घूमन सिंह गोलिया के मार्गदर्शन में चलाया गया। इससे पूर्व भी शिवपुरी के माधव चैक पर मास्क वितरण कर जागरूकता अभियान अध्यापकों व शिक्षकों द्वारा चलाया गया था। गत दिवस कोलारस के जगतपुर तिराहे पर मास्क वितरित कर लोगों से मास्क पहनने व उचित दूरी बनाते हुये हाथों को बार बार सेनेटाईज करने का अनुरोध भी संगठन के पदाधिकारियों द्वारा जनता से किया गया। विकास खण्ड शिक्षाधिकारी मुकेश मेहता द्वारा विकास खण्ड कार्यालय में कर्मचारियों एवं आने जाने वाले शिक्षकों को मास्क वितरित कर कोरोना नियमों का पालन करने को कहा गया। जगतपुर तिराहे पर मास्क वितरण के दौरान प्रांतीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजकुमार सड़ैया, सास के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष संजय पाराशर, ब्लाॅक संयोजक भगवत शरण पाण्डे, कार्यवाहक ब्लाॅक अध्यक्ष हरिप्रकाश कटारे, ब्लाॅक प्रभारी विमल शर्मा, सचिव अविनाश भार्गव, उपाध्यक्ष प्रमोद चैबे, विक्रम व्यास, आरएल ओझा, आलोक जैमिनी, राजवीर यादव, सूरज सिंह धाकड आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.