कोविड.19 से बचाव एवं नियंत्रण हेतु नगर पालिका क्षेत्र में नोडल अधिकारी नियुक्त



शिवपुरी। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कोरोना वायरस कोविड.19 महामारी के बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए उसके प्रसार को नियंत्रित करने एवं बचाव हेतु नगर पालिका परिषद शिवपुरी सीमा क्षेत्र में वार्डवार दल बनाकर नोडल अधिकारी नियुक्त किए है। यह अधिकारी अपने सहयोगी अधिकारियों के साथ मिलकर सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
  नगर पालिका परिषद शिवपुरी के वार्ड क्रमांक एक से पांच तक के लिए नियुक्त नोडल ऑफिसर के रूप में डिप्टी कलेक्टर  शिवांगी अग्रवालए वार्ड क्रमांक 6 से 10 तक के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री बृज बिहारी श्रीवास्तवए वार्ड क्रमांक 11 से 15 तक के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री देवेंद्र सुंद्रियालए वार्ड क्रमांक 15 से 20 तक के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री श्री राजीव पांडेए वार्ड क्रमांक 21 से 25 तक के लिए जिला योजना अधिकारी श्री मुकेश चैरसियाए वार्ड क्रमांक 26 से 30 तक के लिए उपसंचालक कृषि श्री यूण्एसण्तोमरए वार्ड क्रमांक 31 से 35 तक के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री श्री एसण्एलण्बाथमए वार्ड क्रमांक 36 से 39 तक के लिए जिला शिक्षा अधिकारी श्री दीपक पांडे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उक्त नोडल अधिकारी दल के साथ अपने क्षेत्र में भ्रमण कर कोविड.19 संक्रमण से बचाव एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा किये जा रहे कार्य के संबंध में निर्धारित बिंदुओं के आधार पर प्रारूप में भ्रमण उपरांत जानकारी से अवगत करायेंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.