न्यायाधीश, अधिवक्ता एवं कर्मचारीगण ने लगवाया कोविड.19 का टीका

 

शिवपुरी।कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार की रोकथाम हेतु जिले में संचालित जागरूकता अभियान द्वारा प्रेरित किये जाने पर जिले के 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों द्वारा कोविड.19 का टीका लगवाया जा रहा है। इसी क्रम में आज शनिवार को एडीआर भवन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में जिला न्यायाधीश श्री विनोद कुमार के मार्गदर्शन में 45 वर्ष से अधिक आयु के न्यायाधीशगणए अधिवक्तागण एवं कर्मचारीगण द्वारा कोविड.19 का टीका लगवाया।
इस मौके पर कुल 200 लोगों का टीकाकरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला न्यायाधीश श्री विनोद कुमार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री अर्जुन लाल शर्मा द्वारा किया गया। इस दौरान अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री प्रमोद कुमारए विशेष न्यायाधीश श्री उमेश कुमार श्रीवास्तवए न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री पवन शंखवार एवं अन्य समस्त न्यायाधीश उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.