परतापुर के दंपती 23 अप्रैल को लेंगे जैनेश्वरी दीक्षा

बागीदोरा-कस्बे के शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में बुधवार को आर्यिका ओमश्री माताजी ससंघ के सान्निध्य में आगामी 23 अप्रैल को झारखंड राज्य में कोडरमा जिले के झुमरी तलैया में मुनि व क्षुल्लिका दीक्षा लेने वाले परतापुर के दंपती की बागीदौरा में जैनागम के तहत विधि विधान के साथ गोद भराई रस्म के दौरान श्रीफल, अष्ट द्रव्य भेंट किए। प्रवक्ता विनोद दोसी ने बताया कि झारखंड राज्य में कोडरमा जिले के झुमरी तलैया में आचार्य पुष्पदंत सागरजी महाराज के शिष्य अन्तर्मना आचार्य श्री प्रसन्न सागरजी महाराज को दीक्षा हेतु श्रीफल अर्पित किया है। आगामी 23 अप्रैल को दीक्षित होने वाले दीक्षार्थियों के गृहस्थ अवस्था के माता-पिता भी मुनिश्री प्रबुद्ध सागरजी एवं आर्यिका श्री प्रशम श्री माताजी के रूप में जैनेश्वरी दीक्षा ले चुके हैं। उन्हीं के धार्मिक संस्कारों व पद चिन्हों पर चलते हुए जीवन के सर्वोत्कृष्ट लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उनके सुपुत्र मैयावत भरत कुमार माणकलाल एवं पुत्रवधु सरोज मैयावत भी झारखंड में आचार्य प्रसन्न सागरजी से मुनि व क्षुल्लिका दीक्षा लेंगे। इसको लेकर जैन समाज में खासा उत्साह है। कस्बे के जैन मंदिर में जैन धर्मावलंबियों ने धार्मिक भजनों व गीतों के बीच भावी दीक्षार्थियों का बहुमान किया।
               संकलन अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.