दिल्ली- देश मे अब दिन प्रतिदिन कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे है इन मामले में अक्टूम्बर के बाद सबसे ज्यादा तेजी देखी गई है
24 घंटे में देश मे आए मामले में तेजी आई है होली के बाद कोरोना के मरीज बढ़ते ही जा रहे है जबकि आगे अन्य त्योहार भी है
24 घन्टे में देश मे सबसे ज्यादा 1 लाख 31 हजार से ज्यादा मरीज के साथ 802 लोगो ने कोरोना के कारण जान गवाई है। जबकि देश मे अभी तक कुछ मरीज 1 करोड़ 30 लाख 57 हजार 954 एव ठीक मरीजों की संख्या 1 करोड़ 19 लाख 10 हजार 741 जबकि 1 लाख 67 हजार 694 लोगों ने अपनी जान गवाई है
वही मध्यप्रदेश में भी मामले में तेजी आई है मध्यप्रदेश में 4324 नए मरीज के साथ 27 लोगो की मौत हुई है जबकि मध्यप्रदेश में 3 लाख 22 हजार 338 मामले आए है जबकि 4113 लोगो की मौत हो चुकी है
देश मे अब मामले में दूसरी लहर में सबसे बड़ी संख्या में कोरोना मरीज मिले है
ये आंकड़े covid19india.org से लिए गए हैं।