दिल्ली- कोरोना की दूरी लहर में प्रतिदिन लगातार मामले बढ़ रहे है यहां मामले दिन प्रतिदिन नए आंकड़े सामने आ रहे है जबकि खुद भी व्यक्ति को सुरक्षित रखने की आवश्यकता है मास्क लगाना अवश्य है लेकिन लोग इस नियम का पालन नही कर रहे है इस लिए प्रतिदिन मामले बढ़ते ही जा रहे है 24 घंटे में देश मे 1 लाख 99 हजार 584 मामले सामने आए है जबकि 93 हजार 425 लोग सही हुए वही 1038 लोगो की मौत हुई है वही मध्यप्रदेश में भी यहां आकंड़ा बढ़ते ही जा रहे है 24 घन्टे में 9720 नए मामले सामने आये है वही 51 लोगो की मौत हुई है वही 3657 लोग सही हुए है
मामले
देश मे अब मामले में दूसरी लहर में सबसे बड़ी संख्या में कोरोना मरीज मिले है
ये आंकड़े* covid19india.org * से लिए गए हैं।
