शिवपुरी। प्रशासनिक अधिकारियों, सामाजिक संगठनों द्वारा लोगों को कोविड-19 के नियमों का पालन कराने के लिए प्रेरित करने का काम किया जा रहा है, लेकिन चाहे प्रशासनिक अधिकारी हो या फिर अन्य यह लोग स्वयं बगैर मास्क के लोगों को प्रेरित करते हुए कैमरे में कैद हो चुके हैं, कई बार तो विवाद की स्थिति तक निर्मित हो चुकी हैं। ऐसा ही मामला आज जन अभियान परिषद का देखने में सामने आया है। जन अभियान परिषद के सदस्यों द्वारा दीवार पर लेखन और लोगों को मास्क भेंट कर प्रेरित करने की तस्वीरों सहित समाचार जारी किया गया है। उक्त तस्वीरों में सदस्य स्वयं बगैर मास्क के दिखाई दे रहे हैं। कुछ लगाए भी हैं तो चेहरे से नीचे। इस दृश्य को देखकर तो यही कहा जाता है कि उक्त शासकीय संस्था द्वारा सिर्फ और सिर्फ औपचारिकताएं ही पूर्ण की जा रही हैं। जो स्वयं कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं करते हों, वह दूसरों को कैसे पालन करा सकते हैं।
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के माध्यम से जिला शिवपुरी में कोरोना वालेंटियर्स के रूप में सहयोग दे रहे प्रस्फुटन समिति बीएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राएं स्वयंसेवी संगठन नवांकुर संस्थाएं आदि के सहयोग से जिले में चलाए जा रहे दीवार लेखन, मास्क के वितरण एवं विभिन्न केंद्रों पर वैक्सीनेशन में सहयोग किया जा रहा है। इसके साथ ही जागरूकता संदेशों का दीवार लेखन कर प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
