ग्वालियर। 22 अक्टूबर 1988 के दिन ग्वालियर में जन्में कार्तिक की शुरुआती पढ़ाई ग्वालियर के सैंट पॉल स्कूल से ही पूरी हुई। जिसके बाद वे इंजीनियरिंग करने मुंबई चले गए। यहां दो साल पढ़ने के बाद उन्होंने अपनी किस्मत फिल्मों में आजमाई। वे फेसबुक के जरिए प्यार का पंचनामा के डायरेक्टर लव रंजन से मिले और रोल के लिए सलेक्ट हो गए। फिल्मों के लिए उन्होंने नाम कार्तिक तिवारी से कार्तिक आर्यन रख लिया।
तिवारी परिवार में जन्में कार्तिक बिजी शेड्यूल के चलते घर कम आ पाते हैं। पिछले साल अक्टूबर में वे घर आए थे। तब उन्होंने ग्वालियर फोर्ट पर दिवाली सेलिब्रेट की। इसलिए इस दिन को यादगार बनाने के लिए ग्वालियर फोर्ट पर दिवाली मनाई।
आज कार्तिक आर्यन ने लगभग तीन करोड़ से उपर की लेम्बोरगिनी उरूस कार खरीदी ली है यह सोशल अकाउंट अपना ओर अपनी कार के साथ फ़ोटो शेयर की है। ओर अपनी कार के साथ twitter पर किया ट्यूट लिखा, शायद इतनी महंगी चीजो के लिए बना ही नही हूँ।