शिवपुरी। एक ओर जहां कोरोना का भयावह हाल देखते हुए आमजन को कोरोना बचाव को लेकर टीकाकरण कराया जा रहा है तो दूसरी ओर अब जिला प्रशासन ने भी सख्ती बरतना शुरू कर दी है यही कारण है कि सोमवार के रोज से लगातार जिला प्रशासन द्वारा कोरोना में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ ना केवल सख्ती बरतते हुए उन्हें खुली जेल में रखकर सजा दी जा रही है बल्कि दुकानदारों के भीतर कोरोना नियमों की लापरवाही देखते हुए तत्काल प्रभाव से बिना कोई अनुनय-विनय के सीधे दुकान को 24 घंटों के लिए बंद कर सील किए जाने की कार्यवाही की जा रही है। सोमवार को ही जिला मुख्यालय की तीन दुकानों को सील करने की कार्यवाही प्रशासन द्वारा की गई। इसके बाबजूद भी कोरोना से ग्रसित लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे है यही कारण है कि जिला चिकित्सालय में कोरोना पॉजीटिव आने के बाद भी 4 मरीज बिस्तर छोड़कर अस्पताल से भाग गए है जिनके विरूद्ध भी सख्त रवैया अपनाते हुए सभी भागे हुए कोरोना पॉजीटिव मरीजों पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
जानकारी के अनुसार शिवपुरी के जिला चिकित्सालय के कोरोना आइसोलेशन वार्ड से बिना किसी को बताये भागे कोरोना संक्रमितों का मामला सामने आया है। कोरोना पॉजिटिव होने से आइसोलेशन वार्ड जिला चिकित्सालय शिवपुरी में आइसोलेट किये गए 4 कोरोना पॉजिटिव 3 अप्रैल एवं 4 अप्रैल को कोरोना आइसोलेशन वार्ड से बिना किसी को बताये भाग गए है, इसकी जानकारी देते हुए जिला चिकित्सालय प्रशासन ने उक्त चारों कोरोना पॉजिटिव के विरुद्ध कोतवाली थाने में प्रकरण दर्ज कराया है। कोतवाली पुलिस के अनुसार 3 आरोपी जिनमें 2 पुरुष एवं एक महिला को कोरोना पॉजिटिव होने से आइसोलेशन वार्ड जिला चिकित्सालय शिवपुरी में आइसोलेट किया गया था जो कि बिना किसी को बताये 3 अप्रैल की रात को लगभग 8 बजे अस्पताल से भाग गये। इसी प्रकार एक अन्य आरोपिया महिला को कोरोना पॉजिटिव होने से आइसोलेशन वार्ड जिला चिकित्सालय शिवपुरी में आइसोलेट किया गया था वह भी 4 अप्रैल को आइसोलेशन वार्ड जिला चिकित्सालय शिवपुरी से भाग गयी। उक्त चारों आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली पुलिस के द्वारा धारा 188,269,270 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। इन हालातों में कोरोना पॉजीटिव होने के बाद जहां पीडि़त को अपना उपचार कराते हुए संवेदना रखना चाहिए तो वहीं दूसरी ओर कोरोना पॉजीटिव लापरवाही बरतकर दूसरों की जिंदगी से खिलवाड़ करने पर उतारू है।
इधर कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी दुकान पर काम कर रहे नौकर सहित दुकान मालिक पर मुकदमा दर्ज
बताना होगा कि शहर के पुरानी शिवपुरी स्थित एक मिष्ठान विक्रेता व उसका नौकर भी कोरोना पॉजीटिव आए है बाबजूद इसके वह अपनी दुकान संचालित करते हुए पाए गए। ऐसे में इस हलवाई की दुकान जो कि पुरानी स्थित सुभाषपार्क के पास प्रशासनिक आदेशों की अवहेलना कर कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी दुकान पर काम कर रहे व्यक्ति के खिलाफ भी प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। बताया गया हैकि आरोपी दुकान संचालक हलवाई व नौकर पाजिटीव होने के बाद भी आरोपी दुकान मालिक की दुकान पर काम कर रहा था, देहात पुलिस ने इस मामले में आरोपी नौकर सहित दुकान मालिक पर धारा 188,269,270 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
बाईकों और पैदल घूमने वालों पर है प्रशासन की पैनी नजर
कोरोना को लेकर आमजन को एक ओर जहां जागरूक किया जा रहा है तो दूसरी ओर जिला प्रशासन के द्वारा ऐसे लापरवाह लोग जो मास्क नहीं लगाकर फर्राटे भर रहे है उन पर भी जिला प्रशासन द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है यही कारण है कि प्रशासनिक दल ने बाइकों और पैदल घूम रहे उन गमछाधारियों को भी कार्रवाई की जद में लिया जो मास्क छोड़कर गमछा लपेटकर घूम रहे थे। इस दौरान एडीएम आरएस बालौदिया, एएसपी प्रवीण भूरिया, एसडीएम अरविंद वाजपेयी, एसडीओपी सुधीर सिंह, फिजीकल थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौर, कोतवाली टीआई बादाम सिंह यादव सहित यातायात पुलिस और नपा के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। जो कि ऐसे लोग जो बिना मास्क के घूम कर वाहनों पर फर्राटे भर रहे है साथ ही मास्क ना लगाते हुए रूमाल व गमछा लपेट रहे है उनके विरूद्ध भी कार्यवाही की जा रही है।
कोरोना नियमों में लापरवाही दुकानों को किया सील, अब बैंकों को दी समझाईश
एक ओर जहां प्रशासनिक अमले ने जहां दुकानों पर स्थिति का जायजा लिया और इस दौरान एचडीएफसी बैंक के सामने एपीएस मोबाइल के शोरूम के कर्मचारी बिना मास्क के मिले। साथ ही दुकान में सोशल डिस्टेंसिंग का भी कोई पालन नहीं हो रहा था। जिस पर एडीएम आरएस बालौदिया, एएसपी प्रवीण भूरिया और एसडीएम अरविंद वाजपेयी ने नगर पालिका कर्मी को बुलाकर दुकानदार का चालान काटने का निर्देश दिया। तो वहीं प्रशासन ने अशोका स्टेशनरी और ग्वालियर शूटिंग की दुकान पर जाकर देखा तो वहां बड़ी संख्या में भीड़ लगी हुई थी और किसी के यहां भी मास्क नहीं लगा था। ऐसी दुकानों को 24 घंटों के लिए सील कर दिया गया। इसके बाद अब बंैंकों की भी बारी है जिसमें फिलहाल जिला प्रशासन द्वारा बैंक के प्रबंधकों को कोरोना नियमों का पालन करने की समझाईश दी है साथ ही बैंक परिसर में गोले बनाए जाकर दो गज की दूरी का पालन करने के निर्देश भी दिए है।