CM चौहान, प्रदेश में स्थापित होने वाले उद्योगों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे 8 अप्रैल को



शिवपुरी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार 8 अप्रैल को भोपाल से प्रदेश में स्थापित होने वाले उद्योगों का लोकार्पण व भूमिपूजन करेंगे। जिले में आगामी समय में 21 नवीन उद्योग स्थापित होने जा रहे हैं। इन उद्योगों में 1148 लाख का पूंजी निवेश होकर 700 व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा। इन 21 उद्यमों में से 13 उद्यम का कार्य प्रारंभ हो चुका है एवं 8 उद्यम शीघ्र प्रारम्भ होने जा रहे है।
शिवपुरी सहित सभी जिलों के 3-3 नए उद्योगों का उद्घाटन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा के हाथों होगा। इसमें जिले के तीन उद्यमियों श्री जयदीप माहेश्वरी मे. श्रीराम ब्रिकेट इंडस्ट्रीज प्रा.लि. पोहरी में, श्रीमती नगमा नाज मे. अलीना गारमेंट, बदरवास और श्री वीरेन्द्र जाटव मे. वीरेन्द्र ग्रेडिंगइंडस्ट्रीज, पिछोर की इकाइयों का वर्चुअल उद्घाटन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री श्री सुरेश राठखेडा, विधायक विधानसभा क्षेत्र कोलारस श्री वीरेन्द्र रघुवंशी और पूर्व विधायक पोहरी श्री प्रह्लाद भारती उपस्थित रहेंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का प्रसारण एवं जिला स्तरीय आयोजन जिला पंचायत मीटिंग हाल, पोहरी रोड में किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.