पूर्व विधायक प्रहलाद भारती ने ग्राम बूढदा में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. टुंडराम गर्ग की जयंती के अवसर किए श्रृद्वासुमन अर्पित





पोहरी। पोहरी विधानसभा के ग्राम बूरदा में पूर्व विधायक प्रहलाद भारती ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय श्री टुंडाराम जी गर्ग की समाधि स्थल पर उनकी जयंती के अवसर पर दीप प्रज्वलित कर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

  



स्वर्गीय टुंडाराम जी को अंग्रजी हुकूमत ने गांधीजी के असहयोग आंदोलन के दौरान कर्नाटक के गुलबर्गा जेल में दो साल के लिए कारगर में बंद करवा दिया गया। स्वर्गीय टुंडाराम गर्ग की समाधि स्थल पर पूर्व विधायक भारती ने जामुन के वृक्ष का रोपण किया इस अवसर पर उनके ज्येष्ठ पुत्र हरिओम गर्ग ,सुपौत्र अंकुर गर्ग के साथ परिवार जन प्रेमनारायण गर्ग एवं ग्रामीणजन सुरेश धाकड़ जनपद सदस्य,गणेश धाकड़ सुरेंद्र सिंह तोमर, धीरा रावत, नरोत्तम रावत एवं अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.