छात्रा से अश्लील कमेंट करने वाला प्रोफेसर निलंबित

 





शिवपुरी। पिछोर नगर के छत्रसाल महाविद्यालय के प्रोफेसर द्वारा छात्रा को आपत्तिजनक मैसेज भेजने और सोशल मीडिया के टीचिंग ग्रुप में अभद्र टिप्पणी करने वाले प्रोफेसर को उच्च शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है। साथ ही उसका तबादला शासकीय पीजी महाविद्यालय अशोकनगर में कर दिया गया है।


यहां बता दें कि लगभग दो माह पूर्व प्रोफेसर अनंत सिंह (वाणिज्य) ने तृतीय वर्ष में अध्ययनरत छात्रा को वाट्सएप पर आपत्तिजनक मैसेज किया। इसका पता चलने पर जब विरोध में अन्य प्रोफेसर आए तो टीचिंग ग्रुप पर अभद्रता की थी। इस पर कॉलेज में एक समिति का गठन किया गया और जांच प्रतिवेदन के आधार पर उच्च शिक्षा विभाग ने गत दिवस प्रोफेसर अनंत सिंह को निलंबित कर दिया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.