चिकित्सक कोरोना कर्मवीर अरिहन्त जैन की काव्य धरा पुत्र को मिला तृतीय पुरुस्कार

चंडीगढ़-PGIMER COVID-19 IEC समिति की ओर से, चिकित्सक  कर्मवीर अरिहन्त जैन को तृतीय पुरुस्कार प्रदान किया गया। साथ ही समिति ने कहा हम जन-जन की कविता, गीत और शायरी प्रतियोगिता के लिए आपकी जबरदस्त प्रतिक्रिया के लिए  धन्यवाद देना चाहते हैं। सभी प्रविष्टियाँ उत्कृष्ट, रचनात्मकता और उत्साह से भरी हुई थीं।
कहा कि चूंकि गतिविधि का उद्देश्य COVID -19 के बारे में जागरूकता पैदा करना था, आप में से प्रत्येक ने इसके लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है और हम वास्तव में आप सभी की सराहना करते हैं। उनकी यह काव्य रचना धरा पुत्र के शब्द हर किसी को अपनी और खींचते है। इस काव्य रचना को वर्तमान परिप्रेक्ष मे जागरूकता की पहल मे अहम माना जा रहा है.
 अभिषेक जैन लुहाडिया रामगजमडी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.