स्वास्थ्य विभाग द्वारा नरवर में शिविर लगाकर किया टीकाकरण


शिवपुरी-
शिवपुरी जिले के नरवर विकासखंड में स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीका उत्सव के अंतर्गत कोबिड वैक्सीन टीकाकरण के लिए क्षेत्र में 12 स्थानों पर शिविर आयोजित किए गए। जिसमें 45 वर्ष से अधिक आयु के स्थानीय नागरिकों को टीका लगाया गया। उक्त शिविर का बीएमओ डॉ.आर.आर.माथुर के द्वारा अपनी टीम के साथ भ्रमण कर निगरानी रखी गई।
शिविरों में आमजन को कोविड-19 वैक्सीन के महत्व एवं उपयोगिता की जानकारी दी गई एवं ऐसे व्यक्ति जो 45 वर्ष से अधिक आयु के हैं उन्हें टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया गया। जिन लोगों को पहला टीका लग चुका है उन्हें समय अवधि में दूसरा टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया। गांव में सभी लोगों को कोविड-19 से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाना, सैनिटाइजर का उपयोग करना और अपने हाथों को अच्छी तरह से साबुन से धोने की समझाइश भी दी।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.