दीक्षार्थी युतिका मेहता का शान्तिनाथ दिगंबर जैन महिलामण्डल ने किया बहुमान

रामगंजमंडी -संयम पथ की और अग्रसर दीक्षार्थी युतिका मेहता श्री शान्तिनाथ दिगबर जैन महिलामण्डल ने अभूतपूर्व बहुमान किया। यह आयोजन श्री  शान्तिनाथ दिगबर जैन मंदिर मे हुआ
 आयोजन में सोनिया बागडिया व किरण सिंघल द्वारा बनाई रंगोली सभी को अपनी और आकर्षित कर रही थी इस आयोजन का संचालन श्रीमति साधना पहाड़िया  व सोनिया बागडिया ने किया  आयोजन की शुरुआत मे साधना पहाड़िया ने मार्मिक कविता प्रस्तुत की।  श्रीमती अनिता अग्रवाल ने संयम साधना से भजन के द्वारा सभी को भाव विभोर कर दिया इसी क्रम मे दीक्षार्थी के परिवार ज़न  समाज के श्रेष्टि जन द्वारा बहुमान किया।
 समाज की और से उद्बोधन देते हुए श्रीमान केवलचंद लुहाडिया ने कहा जो मार्ग आपने चुना है वही मोक्षमार्ग है लेकिन इस पर चलना  बहुत कठिन है मैं आपके इस कार्य की अनुमोदना करता हु सदा मोक्षमार्ग पर अग्रसर हो यही मेरी इस अवसर श्री अजित सेठी  ने भी अपने भाव व्यक्त किए। 
इस अवसर पर महिलामण्डल अध्यक्ष श्रीमति शोभना साँवला ने कहा जिस उम्र में बच्चे जमीकंद रात्रिभोजन जमीकंद आदि नही छोड़ते ऐसी उम्र इनका यह मार्ग सचमुच अलोकिक है।जिसे आज रामगंजमंडी की बेटी युतिका साकार करने जा रही है। आप संयम मार्ग बढ़ती रहे यही मेरी भावना। इसी अवसर विभा रावका ने कहा की युतिका 2 वषों से इस मार्ग पर चलने को अग्रसर थी लेकिन उनकी माताजी ने कहा 10वी पास करो और वह इस मार्ग पर आरूढ़ हुई यह सचमुच बड़ी बात है। मैं यही भावना करती हुई यह दृढ़ता रखे सजगता रखे। बढ़ती जाए बढ़ती जाए।
 इस अवसर पर  दीक्षार्थी परिवार की और से  अजित मेहता व वर्षा मेहता ने भी अपने उदगार प्रस्तुत किए।
 अभिनंदन पत्र प्रदान किया 
 इस अवसर महिलामण्डल की और से दीक्षार्थी का बहुमान किया और अभिनंदन पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर दीक्षार्थी युतिका ने सभी को दीक्षा मे आने का निवेदन किया। 
अंत मे श्रीमान अजित सेठी ने आभार प्रेषित किया
  अभिषेक जैन लुहाडिया रामगंजमंडी की रिपॉर्ट

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.