शिवपुरी। बैराड़ तहसीलदार विजय शर्मा के नेतृत्व में राजस्व,पुलिस एवं नगर परिषद के अमले द्वारा कोरोना से बचाव के लिए नगर के मुख्य बाजार में जागरूकता रैली निकालकर लोगों को समझाइश दी,वहीं बिना मास्क लगाए मिले दुकानदार और ग्राहकों के चालान काटे. स्थानीय प्रशासन द्वारा संक्रमण बढ़ने से रोकने के लिए एवं कोरोना गाइड लाइन का पालन कराने के लिए अलग-अलग स्थानों पर टीमें गठित करते हुए बिना मास्क लगाए लोगों के चालान काटे जा रहे हैं।
बैराड़ टीआई सतीश सिंह चौहान ने कहा कि विगत दिनों हुई आपदा प्रबंधन की बैठक में मास्क के प्रति सख्ती के आदेश पारित किए गए हैं। इसी तारतम्य में पुलिस की अलग अलग टीमें बनाकर भीड़ भाड़ वाले इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसमें नगर परिषद एवं राजस्व विभाग के कर्मचारियों को शामिल किया गया है. सोमवार को बिना मास्क वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई की गई है। साथ ही सभी दुकानदारों को भी समझाइश दी गई है कि वह स्वयं भी मास्क लगाए एवं ग्राहकों को भी मास्क लगाने के लिए प्रेरित करे।
बिना मास्क के आए ग्राहकों को समान न दे, दुकानों के बाहर विशेष रूप से गोले बनाए जाए जिससे दो गज की दूरी का पालन हो सके। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए दो पहिया वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई साथ ही सख्त हिदायत देते हुए बिना मास्क लगाए घूमते पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसलिए जब भी घर से निकले मास्क जरूर लगाकर निकले.
