MP से लगी सीमाएं हुई सील, CM शिवराज ने दिये निर्देश




भोपाल। महाराष्ट्र से सटे जिलों में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने सीमा सील कर दी है। अब मालवाहक, आवश्यक सेवा के वाहन और आपातकालीन आवाजाही ही हो सकेगी। ये निर्देश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिए। वे शनिवार को मंत्रालय में कोरोना संक्रमण की समीक्षा कर रहे थे। धार में होम आइसोलेशन में रह रहे एक मरीज के दुकान चलाने का मामला सामने आने पर मुख्यमंत्री ने संबंधित के खिलाफ एफआइआर कराने को कहा, वहीं स्वास्थ्य विभाग को होम आइसोलेशन की गाइडलाइन जारी करने और सख्त मानीटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संक्रमण रोकने के लिए मास्क जरूरी है। ऐसा माहौल बनाएं कि व्यक्ति खुद ही प्रेरित हो। लोगों को सीख देने के साथ सख्ती भी जरूरी है। उन्होंने जनता से अपील की कि गणगौर घर में ही मनाएं। चौहान ने अधिकारियों से साफ कहा कि कोरोना को लेकर गलत तथ्य प्रकाशित या प्रसारित नहीं होने चाहिए और तथ्य सही हों, तो तत्परता से कार्रवाई करें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.