भोपाल। मध्य प्रदेश में 1 जून से अनलॉक की शुरुआत होगी, लेकिन इस दौरान बंदिशें भी जारी रहेंगी। प्रदेश में धारा 144 लागू रहेगी। वैवाहिक कार्यक्रमों की अनुमति दी जाएगी, लेकिन दोनों पक्षों से 10-10 से ज्यादा लोग शामिल हो सकेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राजनीतिक व सार्वजनिक आयोजनों पर रोक जारी रहेगी। अनलॉक के संबंध में विचार-विमर्श के लिए गुरुवार को गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा की अध्यक्षता मंत्री समूह की बैठक होगी।
मुख्यमंत्री ने बुधवार देर शाम जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कोरोना का खतरा टला नहीं है। इंदौर व भोपाल में सावधानी की जरुरत है। दोनों जिलों में कोरोना के पॉजिटिव केस आ रहे हैं। रतलाम, सीधी में भी ध्यान देने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि अभी लंबा रास्ता तय करना है, लेकिन कर्फ्यू अनंतकाल तक नहीं रह सकता। हमने तय किया है कि 1 जून से धीरे-धीरे आर्थिक गतिविधियां शुरू करेंगे।
उन्होंने कहा कि तीसरी लहर के लिए सावधान रहने की जरुरत है। यदि असवाधान रहे, बड़े पैमाने पर आयोजन होने लगे और भीड़ जुटने लगी, तो संक्रमण को फैलने में देर नहीं लगेगी। इसलिए कोरोना कर्फ्यू धीरे-घीरे खुलेगा। गांव में ग्राम, ब्लाॅक और जिले की क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप तय करेंगे। हमने इसके लिए रोडमैप तैयार किया है।