सिंधिया समर्थक मंत्री के विवादित बोल, कमलनाथ को........





गुना। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक व मप्र पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की तुलना आतंकवादियों से कर नया विवाद छेड़ दिया है। पंचायत मंत्री का तर्क है कि जब कमलनाथ जैसा व्यक्ति वीडियो जारी कर यह कहेगा कि यही मौका है आग लगा तो इसे आतंकवाद ही समझा जाएगा। पंचायत मंत्री ने अपनी बात का प्रमाणित करने के लिए उदाहरण दिया कि यही बात तो आतंकवादी कहते हैं कि हिंदुस्तान में आग लगा दो।


पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया गुना जिला मुख्यालय स्थित अपने कार्यालय पर पत्रकारों से रूबरू थे। इस दौरान वह कुछ विवादास्पद शब्द भी बोल गए। पूर्व मुख्यमंत्री की तुलना आतंकवादी से करते हुए पंचायत मंत्री ने यह भी मांग कर डाली कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के ऊपर राष्ट्रद्रोह का मुकद्दमा दर्ज होना चाहिए।


पत्रकारों ने इस दौरान पंचायत मंत्री से प्रतिप्रश्न किया कि सरकार आपकी है तो आपने सिर्फ धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज क्यों करवाया? इस पर उनका जवाब था कि हमारी सरकार की यही खासियत है। लेकिन इतने भर से कम नहीं चलेगा। वह व्यक्तिगत रूप से मांग कर रहे हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री पर राष्ट्रद्रोह का मुकद्दमा दर्ज किया जाना चाहिए।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.