आज सीएम करेंगे 1000 बेड क्षमता वाले क्वारंटीन सेंटर का उद्घाटन

भोपाल. कोरोना बढ़ते मामले के बीच प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास कर रही है इसी बीच आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में 1000 बेड क्षमता का क्वारेंटाइन सेंटर बनकर तैयार है. रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा इसका उद्घाटन करेंगे. भाजपा जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी द्वारा सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से तैयार कराए इस क्वारेंटाइन सेंटर में 50 से अधिक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था की है. सेंटर में गायत्री मंत्र और महामृत्युंजय मंत्र के लिए साउंड सिस्टम लगाया गया है. सेंटर का नामकरण आरएसएस के द्वितीय सरसंघचालक माधव सदाशिवराव गोलवलकर के नाम पर माधव सेवा केंद्र किया गया है.  उद्घाटन
भोपाल. मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में 1000 बेड क्षमता का क्वारेंटाइन सेंटर बनकर तैयार है. रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा इसका उद्घाटन करेंगे. भाजपा जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी द्वारा सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से तैयार कराए इस क्वारेंटाइन सेंटर में 50 से अधिक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था की है. सेंटर में गायत्री मंत्र और महामृत्युंजय मंत्र के लिए साउंड सिस्टम लगाया गया है. सेंटर का नामकरण आरएसएस के द्वितीय सरसंघचालक माधव सदाशिवराव गोलवलकर के नाम पर माधव सेवा केंद्र किया गया है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.