शिवपुरी- उद्यमिता विकास केन्द्र म.प्र. (सेडमैप) द्वारा युवाओं के लिये स्वरोजगार स्थापनार्थ निःशुल्क ऑनलाइन बेवीनार का आयोजन किया जा रहा है।
सेडमैप के जिला समन्वयक अनिल शर्मा ने बताया कि यह बेबीनार 19 मई को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक किया जायेगा।
ऑनलाइन बेवीनार में केन्द्र सरकार एवं राज्य शासन की स्वरोजगार संबंधी योजनाओं की जानकारी, संभावित उद्योग, सेवा क्षेत्र अन्तर्गत स्थापित होने वाली इकाइयों की जानकारी एवं इकाई स्थापना की औद्योगिक प्रक्रिया की जानकारी आदि प्रदान की जाएगी। बेवीनार में भाग लेने हेतु जिला समन्वयक सेडमैप अनिल शर्मा के मो नं. 9993274801 पर अपना पंजीयन करवा सकते है। बेवीनार का आयोजन गूगल मीट पर किया जायेगा। जिसकी लिंक https://meet.google.com/zbq-hdxp-wfo है।

