विश्व डेंगू दिवस पर शिव योगा शिक्षा संस्थान ने दिया स्वच्छता का संदेश



शिवपुरी। समाजसेवी संस्था शिव योगा शिक्षा संस्थान के द्वारा रविवार को विश्व डेंगू दिवस के अवसर पर आमजन को स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस दौरान संदेश देते हुए शिव योगा शिक्षा संस्थान के अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह सेंगर ने बताया कि प्रतिवर्ष डेंगू दिवस का अवसर आना यानि आमजन के लिए सुरक्षा और सफाई का संदेश देना है इसलिए अपने घरों में पुराने कबाड़ में पानी जमा ना होने दें।




नियमित रूप से घरों में साफ-सफाई करें, डेंगू भी एक गंभीर रोग है जिसके होने से लोग असमय काल का गाल बन जाते है इसलिए आवश्यक है कि घरों में नियमित रूप से साफ-सफाई हों, ऐसे स्थान जहां गंदगी होकर मच्छर पनपते हों उन स्थानों को चिह्नित करें और किसी भी तरह से गंदा पानी एकत्रित ना हो, नालियों की भी सफाई हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए तभी हम डेंगूं जैसे रोग की रोकथाम कर सकेंगें। 




इस दौरान आस्था प्रयास समाजसेवी संस्था की अध्यक्षा श्रीमती मधु सेंगर भी मौजूद रही जिन्होंने एक ओर जहां आमजन से कोरोना कफ्र्यू का पालन करने आह्वान किया तो वहीं विश्व डेंगू दिवस के अवसर पर अपने-अपने घरों में स्वच्छता का विशेष ख्याल रखा जाए इस तरह की समझाईश आमजन को दी गई। इस दौरान संस्था के वीरेन्द्र माथुर ने भी डेंगू रोग के कारण बचाव और कारक बताए साथ ही इस रोग की रोकथाम में किस प्रकार से योगदान दिया जा सकता है इसे लेकर आमजन को संदेश भी दिया। कार्यक्रम का आयोजन शिव योग ध्यान केन्द्र पर वर्चुअल के रूप में हुआ जिसमें अन्य लोग भी जुड़े।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.