कोविड 19 के टीके के बारे में जागरुक करें एव भ्रातियों को दूर करने में अपना अमूल्य योगदान दें: डा.पवन जैन

 


शक्तिशाली महिला संगठन ने उत्कृष्ट विद्यालय में लगाया कोरोना वैक्सीनेशन शिविर

शिवपुरी। जिले में कोरोना से लडऩे के लिए 18 से 44 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है उसी के तहत आज जिला उत्कृष्ट विधालय क्रमांक 1 शिवपुरी में शक्तिशाली महिला संगठन शिवपुरी के द्वारा स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग के सहयोग से टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जिसमें स्वास्थ्य विभाग की सिस्टर पप्पी खन्ना एवं उत्तरा राय एएनएम ने 100 युवाओं मे से 97 युवाओं को कोविड 19 का टीका लगाया युवाओं का उत्साह एंव जोश को देखकर लग रहा है कि कोरोना से जंग हम सब मिलकर जल्द जीत सकते है यह कहना था स्वास्थ्य विभाग के जिला अधिकारी डाण् पवन जैन का जो कि शिविर का निरीक्षण करने आए इस अवसर पर उन्होने युवाओ को संबोधित करते हुए कहा कि दूर दराज के लोग जो पढ़े लिखे नही है एवं जिनके पास तकनीक नही है उन लोगो के लिए युवा पीढ़ी कोरोना के टीके के बारे में जागरुकता लाने मे महत्वपूर्ण कदम उठा सकते है एवं कोविड के टीके से जु?ी जो भ्रान्तियां एवं अंधविश्वास है उसको दूर करने को युवा पीढी को आगे आना चाहिए । शिवपुरी जिले में कोविड के मरीजों की जान बचाने के लिए बहुत प्रशंसनीय कार्य डा0 संजय ऋषिश्वर के निर्देशन में चलाया जा रहा है, प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव कि डा.पवन जैन जैसे अधिकारी शिवपुरी में है यह बहुत खुशी की बात है। कार्यक्रम में संस्था शक्तिशाली महिला ंसंगठन के संयोजक रवि गोयल ने बताया कि आज हमारी टीके के वालेण्टियर ने विधालय में सुवह 8 वजे से पहुचंकर पूरी व्यवस्था की जिसमें की गिरीश मिश्रा के नेतृत्व में स्वयंसेवक अंकित प्रताप सिंह, गरीमा गोयल, शिवाली गुप्ता, ईशान्त रैखी, सौरभ सिंह रघुवंशी, विशाल सिंह सिकरवार, पूजा शर्मा, राकेश राजे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.