कोरोना गाइड लाइन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर प्रशासन ने 2 बैंक कियोस्क और 10 दुकानें की सील/ BAIRAD NEWS





शिवपुरी। नगर परिषद बैराड़ क्षेत्र में कोरोना कर्फ्यू के दौरान दुकानदारों को प्रशासन द्वारा बार-बार समझाइश देने के बाद भी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे दुकानदारों पर प्रशासन द्वारा गुरुवार को 10 दुकानें सील करने की कार्रवाई की गई।



प्रशासन ने दुकानदार गिर्राज शर्मा एवं श्यामबरन धाकड़ बूट हाउस, शशिकांत ओझा बालाजी किराना बड़ोद रोड, प्रशांत किराना वीरू पुत्र गोपी लाल शर्मा किराना माता रोड, आशीष खान शिव सिंह धाकड़ चाय दुकान धोरिया रोड एवं नगर में ही ग्रामीण क्षेत्र खरई जालिम एवं ककरौआ के नाम से संचालित दो कियोस्क बैंक संचालकों द्वारा कोरोना गाइड लाइन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर सील करने की कार्रवाई की गई।




इस दौरान तहसीलदार विजय शर्मा, सतीश सिंह चौहान, नगर परिषद सीएमओ अजीज खान की टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.