दो बार करें शुगर की जांच, खाली पेट शुगर लेवल 300 से अधिक तो हो सकता है ब्लैक फंगस




शिवपुरी। गिव बैक टू इंडिया मुहिम अमेरिका के कोविड एक्सपर्ट डाक्टरों की टीम ने दुसरे दिन बुधवार को जूम मीटिंग के माध्यम से जिला अस्पताल के आइसीयू एवं कोविड वार्ड में भर्ती 20 मरीजों को परामर्श दिया। इसमें डॉ. पंकज शाह ने बताया कि जिन मरीजो का ब्लड शुगर बहुत ज्यादा नीचे गिर रहा है या जिन कोरोना से पीड़ित मरीजो का ब्लड शुगर खाली पेट 300 से अधिक जा रहा है।






ऐसे मरीजो के ब्लड शुगर को तत्काल नियंत्रित किया जाना अति आवश्यक है। डा. पंकज शाह ने बताया कि कोविड से पीड़ित मरीजों को शुगर लेबल दिन मे दो बार 12 घंटे के अंतराल से चेक किया जाना चाहिए। यदि ब्लड शुगर खाली पेट 300 से अधिक जा रहा है तो ऐसे पेशेन्ट को ब्लैक फंग्स होने की संभावना काफी बढ़ सकती है। ऐसे मरीजो को तत्काल आवश्यक दवाइयां या इन्सूलिन दिया जाना चाहिए।




डॉ. शाह ने बताया कि अमेरिका में ऐसे कई केसों में जिनकी ब्लड शुगर 300 से अधिक हो गई थी ब्लैक फंग्स का संक्रमण पाया गया। मरीजों ने बताया कि उन्हें काफी अच्छा मेडिसिन एवं ईलाज मुहैया कराया जा रहा है। एक मरीज जो कि 69 ऑक्सीजन सेचुरेशन पर एवं एचआरसीटी स्कोर 20 से अधिक होने पर भी उनको सही से ईलाज करके आज पूर्णतः ठीक होने पर सरोज अग्रवाल को कोलारस अपने घर भेजा। 


डिस्चार्ज होने पर उन्हें पौधा और वेपोराइजर भेंट किया गया। इस मौके पर अस्पताल के डॉक्टरों को भी सम्मानित किया गया। इसमें डॉ. पवन जैन, डॉ. संजय ऋषिश्वर, डॉ. राजकुमार ऋषिश्वर, डॉ. दिनेश अग्रवाल, डॉ. संतोष पाठक, डॉ. गिरीश चतुर्वेदी, डॉ. अनूप गर्ग, डॉ. चंद्र शेखर गुप्ता शामिल हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.