पोहरी विकासखंड में 21 पॉजीटिव, रोज मिल रहे है पॉजीटिव मरीज, किस ग्राम में कितने पढ़े पूरी खबर

पोहरी। जिले में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ अब जिले सहित तहसील के ग्रामीण इलाकों में कोरोना बेक़ाबू हो चुका है प्रतिदिन  ग्रामीण क्षेत्र में मरीज मिलने लगे है जिले एव पोहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राप्त रिपोर्ट में कुल 21 पॉजीटिव मरीज आए है 



जिसमे सबसे ज्यादा बैराड़ में 11 मरीज, पोहरी नगर परिषद के चकराना में 2,सोनिपुर में 1,नयागांव में 1,पोहरी, कटरा मोहल्ला में 1 के साथ भटनावर मे 2  एव  बिलौआ में 1 मरीज मिला है पोहरी में सख्त कदम के बाद भी मामले प्रतिदिन बढ़ रहे है।



इसका कारण है कि प्रशासन के सख्ती के बाद लोग घर से बिना काम के प्रशासन को गुमराह कर बाहर निकल रहे है यदि इसी तरह पोहरी एव आस पास रोज पॉजीटिव केस आते रहे  तो स्थिति खराब हो सकती है

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.