शिवपुरी-जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है अब शहरीय क्षेत्र में से मामले अब ग्रामीण क्षेत्र में अभी आने लगे है आज जिले से प्राप्त रिपोर्ट में 233 में से 142 कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले है। यदि जिले से प्राप्त रिपोर्ट में से 9 पोहरी विकासखंड के झिरी,सलोदा,पिपरघार सहित बैराड़ में मिले है अभी ग्रामीण क्षेत्र में यहां सबसे ज्यादा मामले प्रतिदिन आने लगे है
