भोपाल, मध्यप्रदेश। पांच राज्यों में चुनाव के बाद देश में लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है। लगातार चौथे दिन से तेल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में एक लीटर पेट्रोल 101 रुपए में मिल रहा है
इसे लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कमलनाथ ने कहा कि 5 राज्यों में चुनावों के कारण दामों में 18 दिन तक कोई बदलाव नहीं हुआ। चुनाव परिणामों के बाद दामों में बढ़ोतरी हो रही है। प्रदेश के अनूपपुर में पेट्रोल 100 रु के पार, भोपाल में 100 के क़रीब। जनता पर इस संकट काल में भी महंगाई की मार। अबकी बार भाजपा सरकार।
