पोहरी- बैराड़ नगर परिषद में शनिवार की दोपहर पोहरी एसडीएम जेपी गुप्ता और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने औचक छापा मार कार्रवाई करते हुए 18 फर्जी डॉक्टरों को मरीजों का इलाज करते हुए पकड़ा.पकड़े गए सभी फर्जी डॉक्टरों का बैराड़ में मौके पर रैपिड एंटीजन किट से कोरोना टेस्ट कराया तो 18 में से 6 झोलाछाप डॉक्टर कोरोनावायरस से संक्रमित निकले जो लगातार मरीजों का इलाज कर रहे थे।
पोहरी एसडीएम जेपी गुप्ता ने बताया कि हमें लगातार सूचना मिल रही थी कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान अनुभाग के ग्रामीण क्षेत्रों में झोलाछाप डॉक्टरों के क्लिनिक पर भारी भीड़ उमड़ रही है,जिससे संक्रमण का खतरा बना हुआ है. शनिवार को बैराड़ में फर्जी डॉक्टरों की क्लीनिक पर कार्रवाई की गई.कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन नहीं करने पर मौके पर ही प्राइवेट क्लीनिक सील कर दिए गए.पूर्व में भी एसडीएम जेपी गुप्ता ने पोहरी एव बैराड़ में भी बड़ी कार्रवाई के चुके है
एसडीएम ने इन फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ की कार्रवाई
बैराड़ में झोला छाप डॉक्टरों की RAT जाँच करने पर 6 डॉक्टर पोजिटिब पाये गए, जिनके नाम हैं डॉ.भरत शर्मा पुत्र नारायण शर्मा,डॉ. मधुराज जादौन पुत्र रघुवीर जादौन डॉ शिवसिंह धाकड़ पुत्र विष्णु धाकड़ डॉ. लखन लाल कुशवाह पुत्र कंचन कुशवाह डॉ प्रदीप शर्मा पुत्र बाबूलाल शर्मा, मातादीन पुत्र कैलाश शर्मा (पैथोलॉजी) 2 फर्जी डॉक्टर सरदार सिंह एवं महेश शर्मा टेस्ट के समय मौके से भाग गए।
पोहरी एसडीएम जेपी गुप्ता ने बताया कि पकड़े गए 6 झोलाछाप डॉक्टर और एक पैथोलॉजिस्ट के खिलाफ बैराड़ थाने में 188 एव महामारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कराया गया है
