दिल्ली-गुरुवार को देश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के चार लाख 12 हजार से ज्यादा केस आए हैं जो एक दिन में सबसे अधिक है। वहीं मौतों की बात करें तो एक दिन में कोरोना से 3980 लोगों की मौत हो गई है।
भयावह बात ये है कि पिछले एक करोड़ केस सिर्फ चार महीने में आए हैं, जबकि उससे पहले कोरोना मामलों के एक करोड़ के आंकड़े तक पहुंचने में 10 महीने का समय लगा था। यानि इस बार करीब ढाई गुना तेज़ी से फैल रहा है कोरोना वायरस।
देश में ऑक्सीजन की कमी है। ऑक्सीजन नहीं मिल पाने की वजह से लोगों की मौत हो रही है। मरीजों को बेड तक नहीं मिल पा रहे हैं। वहीं कुछ लोग आपदा में भी अवसर खोज रहे हैं और दवाइयों की कालाबाजारी कर रहे हैं।